सेटेलाइट इंस्ट्रूमेंट की प्रोग्रामिंग में शामिल छात्राओं के साथ शिवराज ने रोंपा पौधा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल की उन 15 स्कूली छात्राओं के साथ पौधारोपण किया, जाे पिछले दिनों इसरो के सेटेलाइट आजादीसैट की प्रोग्रामिंग में शामिल रहीं थीं।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल की उन 15 स्कूली छात्राओं के साथ पौधारोपण किया, जाे पिछले दिनों इसरो के सेटेलाइट आजादीसैट की प्रोग्रामिंग में शामिल रहीं थीं।
इस अवसर परचौहान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर कल श्रीहरिकोटा से स्टूडेंट सैटेलाइट आजादीसैट लॉन्च किया गया। इसमें 750 बेटियों का योगदान रहा है, जिनमें भोपाल की ये 15 बेटियां शामिल रही हैं। इन्होंने सेटेलाइट इंस्ट्रूमेंट की प्रोग्रामिंग की है।
उन्होंने कहा कि इनको ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया था। भोपाल की ये बेटियां महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में पढ़ती हैं और साधारण परिवारों से आती हैं। उन्होंने कमाल कर दिया है। भारत की इन 750 बेटियों ने बता दिया है कि कोशिश करो तो सब संभव है, असंभव कुछ नहीं है।
चौहान ने कहा कि बेटियों में विज्ञान, तकनीकी और गणित के प्रति अभिरुचि बढ़े और इसमें वे प्रवीणता हासिल करें, इसके लिए यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण था। उन्होंने इसके लिए छात्राओं के गुरु जितेंद्र को भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं नैंसी, प्रिया, शिवांगी, आयुषी, सेजल, स्नेहा, प्राची, बिपाशा, पूर्वी, चंचल, अमृता, गरिमा, शाइस्ता, प्रियंका, और निहारिका को भी शुभकामनाएं दीं।