इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली युवती ने अपने साथी समीर अब्बासी पर लगाए गंभीर आरोप
युवती का आरोप हैं कि उसकी मुलाकात आफताब उर्फ समीर अब्बासी नाम के युवक से हुई थी जिसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
मुज़फ्फरनगर (काशिफ जमाल संवाददाता)। जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के एसएसपी कार्यालय मुज़फ्फरनगर पहुंचकर एक शिकायती पत्र पुलिस अधिकारियों को देकर एक शोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाले अपने साथी पर गंभीर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है पीड़िता युवती भी इंस्टाग्राम पर रील बनाकर सुर्खिया बटोरने का काम करती है। युवती का आरोप हैं कि उसकी मुलाकात आफताब उर्फ समीर अब्बासी नाम के युवक से हुई थी जिसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद अब शादी से इनकार कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीडिता ने बताया कि भोपा थाना इलाके के मोरना निवासी युवक आफताब उर्फ समीर अब्बासी से उसकी मुलाकात मुजफ्फरनगर में हुई थी। पीड़िता और आफताब आपस में मिलने लगे। इसी बीच आफताब ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने मना किया तो आफताब उर्फ समीर अब्बासी ने उसकी मुलाकात अपने परिवार वालो से करवा दी और कहा था कि शादी के लिए सब राजी है। तो उनके बीच दूरियों का कोई मतलब नहीं है। लेकिन अब जब उससे शादी करने के लिए कहा तो उसको धमकी देने लगा और कहा उसका उससे कोई संबंध नहीं है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने आफताब उर्फ समीर अब्बासी की भाभी से इस संबंध में फोन पर बात की तो उसने भी आफताब उर्फ समीर अब्बासी से निकाह कराने के लिए मना कर दिया। वहीं आफताब उर्फ समीर अब्बासी द्वारा उसे धमकी दी गई कि अगर उसने पुलिस में कोई शिकायत की तो सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।