एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई भारी कटौती, जानें मुंबई से राजधानी दिल्ली तक क्या है नई कीमत
देश में गणेश उत्सव की धूम है। इन सब के बीच सितंबर के पहले दिन राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल एलपीजी के दामों में भारी कटौती हुई है।
देश में आम जनता महंगाई से परेशान है। लगातार चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं। सितंबर के पहले दिन राहत की खबर सामने आई है। आज से एलपीजी के दामों में भारी कटौती का ऐलान किया है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की भारी कटौती की गई है। हालांकि ये कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर ही हुई है।
गौर हो कि देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज यानि 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किये हैं। जिसके अनुसार एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये तक घटाए गए हैं। नए कीमतों में कटौती के बाद 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर मुंबई में 92.50 रुपये, राजधानी दिल्ली में दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है। लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।