गढ़ीपुख्ता,शामली। क्षेत्र के गांव धनैना निवासी एक विवाहिता ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर मारपीट करने व घर से निकालने का आरोप लगाते हुए गढ़ीपुख्ता थाने पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव धनैना निवासी संगीता ने गढ़ीपुख्ता थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 14 नवम्बर 2019 को बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर सिनौली निवासी गौरव पुत्र ओमसिंह के साथ हुई थी। शादी मंे उसके परिजनों ने लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन इसके बावजूद भी ससुरालिये अतिरिक्त दहेज में क्रेटा गाडी की मांग को लेकर उसका उत्पीडन करने लगे थे। पीडिता ने बताया कि उसका देवर पर भी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है और जब वह इसका विरोध करती तो पति व अन्य ससुरालिये उसके साथ मारपीट करते। पीडिता का आरोप है कि जब उसने दहेज में गाडी देने से इंकार किया तो जनवरी 2022 में ससुरालियों ने उसे बच्चे के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि 24 जनवरी को पति गौरव, देवर नीरज, ससुर ओमसिंह, सास सावित्री व एक अन्य व्यक्ति उसके मायके धनैना आए तथा यहां भी अतिरिक्त दहेज में क्रेटा गाडी देने की मांग की तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कराया। उसने पुलिस को तहरीर देने का प्रयास किया लेकिन दोनांे ही पक्षों में फैसले की बातचीत होने लगी जिस कारण रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी और बाद में मामले का कोई हल नहीं निकला। पीडिता ने पुलिस से ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति गौरव, देवर नीरज, ससुर ओमसिंह, सास सावित्री निवासीगण सादिकपुर सिनौली छपरौली जनपद बागपत सहित अज्ञात के खिलाफ भी दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।