राज्य
Trending

अग्निपथ योजना के विरोध में डिप्टी सीएम के घर पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़

डिप्टी सीएम के आवास के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे हुए थे। डिप्टी सीएम ने खुद फोन कर मीडिया को इसकी जानकारी दी है। डिप्टी सीएम ने बताया है कि वो खुद अभी पटना में हैं लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य बेतिया में हैं और उनके आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है।

पटना। ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर बिहार में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है। एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए खुद डिप्‍टी सीएम ने इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि उनके पैतृक घर पर हमला हुआ है। गाड़ि‍यों में तोड़फोड़ की गई हैै। उन्‍होंने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है।

केन्द्र सरकार द्वारा सेना भर्ती प्रक्रिया में अग्निपथ स्कीम को लाने का देशभर में विरोध है। बिहार में सभी ज़िला मुख्यालय से लेकर अब प्रखंड मुख्यालय और छोटे-छोटे क़स्बे में विरोध शुरू हो गया है। सरकारी सम्पत्ति का नुक़सान सहित भाजपा से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को टार्गेट किया जा रहा है। आक्रो़शित छात्रों ने बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला कर दिया है । पुलिस मौक़े पर पहुँच गयी है और मामला नियंत्रण करने में जुटी है। 23 ज़िले में आगज़नी और आंदोलन शुरू है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है लेकिन आंदोलन को क़ाबू करने में पुलिस को पसीना चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हमले के वक्‍त डिप्टी सीएम के आवास के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे हुए थे। डिप्टी सीएम ने खुद फोन कर मीडिया को इसकी जानकारी दी है। डिप्टी सीएम ने बताया है कि वो खुद अभी पटना में हैं लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य बेतिया में हैं और उनके आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। तोड़फोड़ भी की है।

जिसका डर था वही हुआ अग्निपथ को लेकर जारी आंदोलन बिहार के 30 जिला मुख्यालय होते हुए अब छोटे छोटे कस्बों में पहुंच गया है ।सुबह के 11 बजे तक जो खबरें आ रही है उसके अनुसार बिहार में अभी तक छह जगहों पर ट्रेनों में आग लगने की घटना घट चुकी है रेलवे प्रशासन के अनुसार बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर सुबह चार बजे से ही 50 से अधिक ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी है ।पटना -मुगलसराय,समस्तीपुर -गोरखपुर और बरौनी हाजीपुर रेल लाइन पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह के प्रभावित है वही एक दर्जन से अधिक एनएच पर सुबह से ही छात्र डटे हुए हैं वही इस बीच पुलिस मुख्यालय ने हालात को देखते हुए पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

आज सुबह से जहां अभी तक सबसे अधिक हिंसा हुई है वो वह इलाका है जहां बिहार से सबसे अधिक बच्चे सेना में जाते हैं मोहिउद्दीन नगर जहां हर घर में कोई ना कोई सेना में जरूर है वहां आज सुबह सुबह सेना की तैयारी कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दिया ऐसा ही कुछ आरा के कुल्हड़िया ,लखीसराय, सुपौल और बेतिया में भी देखने को मिला है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?