हर की पैडी हरिद्वार से कांवड से जल लेकर फिरोजपुर महादेव मंदिर पहुंचा बहसूमा निवासी दीपक जाटव
प्राचीन सिद्धपीठ फिरोजपुर महादेव मंदिर रामराज पर किया जलाभिषेक

बहसूमा। हस्तिनापुर मण्डल बहसूमा नगर से भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता दीपक जाटव हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था जिसमे हस्तिनापुर विधानसभा प्रत्याशी आदरणीय दिनेश खटीक विधायक एवं राज्यमंत्री बनने हेतु प्रतिज्ञा की थी कि मंत्री जी की उपस्थिति में हरिद्वार से जल लाकर सिद्ध पीठ फिरोजपुर महादेव पर जलाभिषेक कराना है हस्तिनापुर मण्डल एवं बहसूमा नगर के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने मस्तक पर तिलक कर कर मिष्ठान खिलाकर खुशी खुशी हरिद्वार के लिए विदा किया था । जो कि रविवार को फिरोजपुर महादेव मंदिर पर पहुंच गया।इसी क्रम मे हस्तिनापुर मण्डल अध्यक्ष आचार्य हरिओम शर्मा व हस्तिनापुर मण्डल के कार्यकर्ता फिरोजपुर मंदिर पहुंचे और विधि विधान से भगवान आशुतोष सदाशिव का जलाभिषेक व पूजन करके प्रार्थना की ।इस मौके पर हस्तिनापुर मण्डल उपाध्यक्ष विनित अहलावत ,आशीष सिंघल, हस्तिनापुर मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा, ओमबीर प्रजापति, जयविंद्र चौधरी विजय मौजूद रहे।
