संस्कारी शिक्षक से ही होता है राष्ट्र का विकास,कलेक्ट्रेट लोक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिन विद्यालयों ने प्रभात फेरी ,कला प्रतियोगिता ,विज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता ,स्लोगन प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है
बागपत। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिन विद्यालयों ने प्रभात फेरी ,कला प्रतियोगिता ,विज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता ,स्लोगन प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से भी इस अभियान को आगे बढ़ाया है ऐसे 75 शिक्षक /शिक्षिकाओं को आज मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने अध्यापक व अध्यापिकाओ को अपने हाथों से उत्कृष्ट कार्य करने बालों को सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी ने सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा सांसद जी के नेतृत्व में जनपद निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और जहां अच्छे शिक्षक होंगे अच्छी शिक्षा होगी उस जनपद का प्रदेश का देश का विकास निश्चित है उन्होंने कहा एक शिक्षक अच्छे राष्ट्र का निर्माता होता है जो अपनी भूमिका निभाता है। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक ,देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रमों का भी कलेक्ट्रेट लोक मंच पर आयोजन किया गया कार्यक्रम को देखकर सभी बहुत प्रसन्न थे व कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा कराया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कीर्ति, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर सहित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।