मुजफ्फरनगर शामलीराज्य
Trending
शनिवार की रात लगा रहा भीषण जाम, फंसे रहे वाहन
शहर में लगी रही गन्नों के वाहनों की लंबी लाइन
शामली। शुगर मिल में आई खराबी व पेराई सत्र के समाप्ति की आशंका के चलते भारी संख्या में गन्ना मिल में पहुंचने के कारण रविवार को भी गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान अन्य वाहनों को भी निकलने के लिए मशक्कत करनी पडी। हालांकि रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजारों के बंद रहने के कारण जाम के हालात पैदा नहीं हो पाए लेकिन शनिवार की रात शहर में भीषण जाम की स्थिति बनी रही, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शहर के अपर दोआब शुगर मिल में तीन दिन पूर्व तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पेराई सत्र ठप्प हो गया था जिसके चलते शुगर मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, हनुमान रोड, वर्मा मार्किट, वीवी इंटर कालेज के साथ-साथ सिटी बिजली घर, सुभाष चौंक तक गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी थी। काफी प्रयासों के बाद भी तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी थी जिसके चलते शनिवार को भी पूरे दिन शहर में भीषण जाम के हालात बने रहे। देर रात भी अन्य वाहनों बस, ट्रक, कार भी घंटों जाम में फंसे रहे जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। वहीं मिल का पेराई सत्र जल्द ही समाप्त होने की आशंका के चलते किसान अपने-अपने वाहनों में गन्ना लेकर मिल में पहुंच रहे हैं जिससे हालात और ज्यादा विकट हो गए हैं। शहर की सडकों पर सिर्फ गन्नों के वाहन ही खडे नजर आ रहे हैं। रविवार को भी सडकों पर गन्नों के वाहन खडे नजर आए। हालांकि रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजारों के बंद रहने से जाम की स्थिति पैदा नहीं हुई लेकिन कुछ वाहन चालकों को जरूर दिक्कतें उठानी पडी। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला।