शामली
Trending
विधुत विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो पर रिश्वत मांगने का अरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र सौपा
गॉव अलीपुर निवासी एक किसान ने विधुत विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री समेत आधा दर्जन से अधिक उच्चअधिकारियो को शिकायती पत्र भेजा
कैराना। क्षेत्र के गॉव अलीपुर निवासी एक किसान ने विधुत विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री समेत आधा दर्जन से अधिक उच्चअधिकारियो को शिकायती पत्र भेजा सोमवार को कोतवाली कैराना क्षेत्र के गॉव अलीपुर निवासी महमूद पुत्र स्व0 यासीन उर्फ काला ने मुख्यमंत्री समेत, ऊर्जा मंत्री, जिलाधिकारी शामली, एम0डी0 मेरठ, चीफ सहारनपुर मण्डल, अधीक्षण अभियन्ता शामली, राज्यमंत्री उर्जा, कमिश्नर सहारनपुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता यासीन उर्फ काला के नाम से एक टयूबवैल का विधुत कनेकशन संख्या एकांउट नमबर -771719473200 स्वीकृत है जिसका बिल उसने दिनांक 31 मार्च 2021 को रसीद संख्या -351302310321292900072 द्वारा अंकन 64361 रूपये व रसीद संख्या 34130231032129290063 के द्वारा अंकन 33943 रूपये व रसीद संख्या 3413023103212929064 के द्वारा अंकन 1000 रूपये का बिल जमा कर रखा है। पीडित का आरोप है कि विधुत विभाग द्वारा उसकी टयूबवैल का केबिल काट दिया गया है वही पीडित ने बताया कि उससे जेई व एसडीओ रिश्वत के रूप मे दो लाख रूपये की मांग कर रहे है। पीडित का कहना है कि उस पर जो भी बिल बकाया है वह उसे अदा करने के लिए तैयार है। वही एसडीओ खेडीकरमू जे0डी0 प्रजापति ने बताया कि महमूद द्वारा जो आरोप लगाये गये है वे निराधार है बिल जमा न करने के बाद उनका कनेकशन काट दिया गया था लेकिन कनेकशन काटने के बाद चोरी से दोबारा कनेकशन जोडकर चलाया जा रहा था जिसको विजिलेंस टीम द्वारा पकडा गया है जिस कारण महमूद द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार है।