राज्य
मीट प्लांट को आबादी से हटाये जाने की मांग
अटल जन शक्ति उद्योग व्यापार मंडल के जनपद शामली जिलाध्यक्ष ने भेजा मुख्यमंत्री के नाम शिकायती प्रार्थना-पत्र
कैराना। अटल जन शक्ति उद्योग व्यपार मण्डल जिलाअध्यक्ष अभिषेक जैन ने मीट प्लांट को आबादी से हटाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायती-पत्र भेजा। अटल जन शक्ति उद्योग व्यपार मण्डल जिलाअध्यक्ष एवं कैरानावासी अभिषेक जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजे शिकायती प्रार्थना-पत्र मे बताया है कि आपके कर-कमलो द्वारा कैराना तहसील क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव मे पीएससी कैंप का शिलान्यास किया था उसी रोड पर यानी कैराना से कांधला रोड पर घनी आबादी के बीच मीट प्लांट बना हुआ है जिसमें दुधारू पशुओ का भी कटान किया जाता है। उक्त मीट प्लांट घनी आबादी के बीच बना हुआ है। जिस कारण आस-पास के लोग व कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अत्यंत परेशान है। क्योंकि प्लांट से कस्बे का पानी दूषित हो रहा है। प्लांट के पास के हेडपंप से पानी की जगह खून आता है। पानी दूषित होने के कारण कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोग काला पीलिया व कैंसर जैसी भयानक बीमारी से मौत का शिकार हो चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों के लिए उक्त मीट प्लांट मनी प्लांट के रूप में कार्य करता है। उक्त मीट प्लांट के कारण अत्यन्त दुर्गन्ध होती है जिस कारण लोगो का अपनी छत तो क्या बल्कि घर के अंदर भी सांस लेना ओर जी पाना दुर्भर हो गया है। मीट प्लांट के आस-पास के लोग पलायन करने को भी मजबूर हो रहे है। मीट प्लांट की कुछ ही दूरी पर पीएससी कैंप बना हुआ है जिस कारण पीएसी कैंप में कार्यरत पीएसी के जवान के जीवन पर भी खतरा बना हुआ है। ऐसी दशा में उक्त मीट प्लांट को उस स्थान से हटवाया जाकर किसी अन्य स्थान पर ट्रांसफर कराया जाए, जहा से कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी प्राणी को कोई समस्या उत्पन्न ना हो। मीट प्लांट के चारों तरफ आबादी है लोगों के आवास व दुकानें बनी हुई हैं। शिकायती प्रार्थना-पत्र में मांग की गई है कि मीट प्लांट को जल्द से जल्द बंद करा कर कैराना नगर व क्षेत्र की जनता को निजात दिलाई जाये।