मुजफ्फरनगर
Trending

मंसूरपुर में टला बडा हादसा, बिजली तार की चपेट में आने से बची स्कूल वैन, हंगामा

मंसूरपुर में गुरुवार को बिजली की लाइन का जर्जर तार अचानक टूटकर गिर गया। स्कूल वैन उसकी चपेट में आने से बची। गई।

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में गुरुवार को बिजली की लाइन का जर्जर तार अचानक टूटकर गिर गया। स्कूल वैन उसकी चपेट में आने से बची। गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ऊर्जा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। मौके पर पहुंचे ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाया।

मिल मंसूरपुर में थाने के पीछे नई बस्ती गोविंदपुरी से गुरुवार सुबह स्कूल की वैन का चालक बच्चों को लेने आया था। जैसे ही चालक बच्चों को वैन में बैठाकर चलने लगा तो अचानक जर्जर विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया। तारों से चिंगारियां निकलने से अफरा-तफरी मची। चालक ने फुर्ती दिखाकर वैन को आगे निकाला। मोहल्ला वासियों ने बिजली विभाग को सूचित कर सप्लाई को बंद कराया। लोगों ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बताया कि जर्जर बिजली के तारों की बदलवाने के लिए कई बार शिकायत की गई। इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान, युवा जिलाध्यक्ष अक्षु त्यागी व ब्लाक अध्यक्ष पवित अहलावत कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर धरना दिया। ऊर्जा विभाग के एसडीओ कपिल तेवतिया व जेई शोकेन्द्र पाल को बंधक बनाकर धरने पर ही बैठाया। एसडीओ व जेई ने नए तार मंगाकर लाइन को सुचारू करवाने तथा अन्य जर्जर तारों को भी जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया। इस पर मामला शांत हुआ। धरने में उमेश त्यागी, दीपक कुमार, पम्पी धनगर,मनोज कश्यप, अनीता, द्रोपदी, ममता, मधु, रेखा, राकेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?