मंत्री कपिल देव ने की कमिश्नर व डीएम से वार्ता, कांवड़ मार्ग की जलनिकासी के दिए निर्देश
राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से वार्ता कर कांवड़ यात्रा मार्ग, मिमलाना रोड व रामलीला टीला रोड पर जल निकासी, विभिन्न सड़कों के निर्माण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से वार्ता कर कांवड़ यात्रा मार्ग, मिमलाना रोड व रामलीला टीला रोड पर जल निकासी, विभिन्न सड़कों के निर्माण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। रविवार को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर मंडलायुक्त डा. लोकेश एम, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया, एमडीए सचिव आदित्य से वार्ता कर प्राधिकरण में लगातार व्यापारियों को हो रही असुविधाओं पर चर्चा की।
संबंधित अधिकारियों को व्यापारियों से मीटिंग कर मौके पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने सर्कुलर रोड स्थित कांशीराम आवास विकास कालोनी तथा खांजापुर बढ़ाना मोड़ स्थित काशीराम आवास विकास कालोनी में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा नियमित रूप से साफ सफाई कराने व मिमलाना रोड, रामलीला टीला रोड पर जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए नालों के निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मेरठ रोड पर जो जल निगम द्वारा सिविल लाइन डाली जा रही है, उसका निस्तारण जल्द से जल्द हो। कांवड़ यात्रा में कोई अवरुद्ध उत्पन्न न हो तथा कांवड़ियों को असुविधा न हो। नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता का समय से निस्तारण हो।