भूख नहीं हुई बर्दाश्त तो युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जिंदगी
घर से भागकर गोरखपुर पहुंचे युवक को भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने कार के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया। चौराहे पर ड्यूटी कर रहे यातायात सिपाही ने युवक की जान बचाई। अब उसे सहारनपुर उसके घर भेजा जा रहा है।
आजमगढ़। सहारनपुर जिले का एक युवक परिवार से नाराज होकर घर से भागा तो सीधे गोरखपुर पहुंच गया। यहां युवक को भोजन के लाले पड़ गए। भूख से परेशान युवक ने कार के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। विजय चौराहा पर ड्यूटी कर रहे यातायात सिपाही ने युवक की जान बचाई। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि कई दिनों से भोजन न मिलने के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया। सिपाही ने युवक को भोजन कराने के साथ ही अपने मोबाइल से युवक की बात उसके परिजनों से कराई। फिर युवक को उसके गांव भेज दिया गया।
विजय चौराहे पर यातायात सिपाही ड्यूटी पर व्यस्त थी। उसी दौरान आर्य नगर की तरफ से आ रही कार के आगे चौधरी होटल के पास युवक ने कार के आगे छलांग लगा दी। कार की गति कम होने के कारण चालक ने वाहन रोक दिया जिससे युवक को मामूली चोट आई। यातायात सिपाही यह दृश्य देखकर सन्न रह गए। संजय नाम के सिपाही ने दौड़कर मौके पर पहुंचे और युवक को सड़क किनारे ले गए। जब उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह सहारनपुर जिले का रहने वाला है।
परिवार से विवाद होने के बाद वह छह दिन पहले घर छोड़कर निकल गया था। वह ट्रेन से गोरखपुर आ गया। यहां उसका मोबाइल भी कहीं गिर गया। उसके पास पैसा नहीं था कि वह भोजन कर सके। भोजन न मिलने के कारण वह भूख से परेशान था। भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने आत्महत्या का फैसला किया और कार के आगे कूद गया। इसके बाद सिपाही संजय ने उसे होटल ले जाकर भोजन कराया। उससे नंबर पूछकर परिवार के लोगों से बात की। इसके बाद युवक को एसपी यातायात डा. एमपी सिंह के सामने पेश किया गया। एसपी ने बताया कि युवक के पिता से बात होने के बाद युवक घर जाने को तैयार हो गया। उसे सहारनपुर जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया गया है। परिवार के लोग उसे स्टेशन पर रिसीब कर लेंगे।