बूँद फाउंडेशन की टीम व संस्थापक रवि कुमार ने लिकिज सही कराने व पानी बचाने के लिए किया धरना प्रदर्शन
बूँद फाउंडेशन की टीम ने जल निगम की लापारवाही के कारण सर्किट हाउस के करीब 5 माह से गंगा जल परियोजना के तहत गंगा जल की वाटर लाइन लिकिज सही ना हो पाने के कारण लिकिज वाले स्थान पर बैठकर सही कराने व पानी बचाने के लिए विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया क्योंकि बूँद फाउंडेशन का मकसद है पानी को बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता।
मेरठ। बूँद फाउंडेशन की टीम ने जल निगम की लापारवाही के कारण सर्किट हाउस के करीब 5 माह से गंगा जल परियोजना के तहत गंगा जल की वाटर लाइन लिकिज सही ना हो पाने के कारण लिकिज वाले स्थान पर बैठकर सही कराने व पानी बचाने के लिए विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया क्योंकि बूँद फाउंडेशन का मकसद है पानी को बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता। शहर में जल स्तर लगातार तेजी से गिरता जा रहा है जो चिंता का विषय है हमें पानी का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से करना चाहिये हम सभी को गिरते जल स्तर को लेकर चिंता करनी चहिये। सहायक नगर आयुक्त श्री ब्रजपाल सिंह जी के आश्वासन पर कि अक्टूबर महीने में यह लीकेज सही हो जायेगा उसके उपरान्त धरना समाप्त किया गया आज के धरना प्रदर्शन में बूँद फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार,मुकुल रस्तोगी,गौहर रजा सिद्दकी,दीपक चौधरी, गौरव अग्रवाल, गुरमिन्दर सिँह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।