गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में विश्वविद्यालय के जे.पी. माथुर ऑडिटोरियम हॉल में बी.ए.एम.एस. के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयुर्वेद अक्षरारम्भ 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, प्रो. रणजीत सिंह कुलपति, प्रो. महिपाल सिंह कुलसचिव एवं संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्पार्चन के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत बी.ए.एम.एस. में डॉ. मीनाक्षी ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए की। तत्पश्चात विश्वविद्यालय कुलगीत किया गया एवं कार्यक्रम में योगा प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में डॉ. सविता पंवार द्वारा बीएएमएस पाठ्यक्रम के संदर्भ में व्याख्यान किया गया। तत्पश्चात डॉ. प्रीति ने बीएएमएस के सभी छात्रांे से कठिन परिश्रम करने हेतु शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर बी.ए.एम.एस. के प्राचार्य प्रो.एस.के. पाठक ने सभी छात्रों को कॉलेज से संबंधित रूपरेखा एवं विश्वविद्यालय के नियमों से छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. रणजीत सिंह ने सभी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अनेक शुभकामनाऐं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जीवन में हम जितना अधिक कठिन परिश्रम करते हैं, भविष्य में उसके परिणाम उतने ही लाभदायक होते हैं। तत्पश्चात इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि जनमानस के जीवन में आयुर्वेद का बड़ा महत्व है और आयुर्वेद सनातन विज्ञान है व अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष सभी आयुर्वेद से संबंधित है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर शेखर विजेंद्र ने सभी नए छात्र एवं छात्राओं से कहा कि ‘आयुर्वेद जीवन है‘। इसमें अपार संभावनाऐं हैं। शोभित विश्वविद्यालय में सीखने के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को समान अवसर दिए जाते हैं बस उनमें सीखने की ललक होनी चाहिए। छात्र के जीवन में माता-पिता एवं शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है। अतः हमें उनके बताये मार्ग पर निष्ठा एवं सच्चाई के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। सभी विद्यार्थी प्रत्येक दिन जीवन में कुछ नया अनुभव व ज्ञान प्राप्त करे तथा विश्वास के साथ आगे बढ़े। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी छात्रों की शिक्षा एवं सुरक्षा दोनों ही पक्षों के संदर्भ में आश्वस्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो.डॉ. शैलेंद्र भारद्वाज ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, कुलपति प्रो. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.महिपाल सिंह एवं संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर एवं सभी गणमान्यों का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएंे दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close