बागपत
Trending

बागपत जनपद में लगाये जायेंगे 1463392 पौधे

शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी0 ने की बैठक,5 जुलाई को जनपद बागपत में 1045209 पौधे किए जाएंगे रोपित

बागपत। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण जनपद नोडल अधिकारी व आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी0 ने बागपत के कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण जन आंदोलन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य मिला हुआ है जिसमें से बागपत जिले में 1463392 पौधे रोपित किए जाने हैं। उन्होंने कहा वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक यह अभियान विशेष रूप से चलाया जाएगा जिसमें 5 जुलाई को जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर गड्ढा खुदान का कार्य किया गया है उन सभी की जियो टैगिंग की जाए कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बागपत जनपद को 1463392 पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। उन्होंने अधिकारियों को उनके अलग अलग 24 विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (614460), वन विभाग (289926). कृषि विभाग (115920), उद्यान विभाग (76272) राजस्व विभाग (68880) पंचायती राज्य विभाग (68880). रेलवे विभाग (36220) पर्यावरण विभाग ( 32214), उच्च शिक्षा (22540) नगर विकास विभाग (20020) शामिल है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं। यह अभियान जनपद में 5, 6, 7 जुलाई और 15 जुलाई को किया जाएगा। जिसमें 5 जुलाई को 1045209, 6 जुलाई को 104612 व 7 जुलाई को 104612 पौधे रोपे जाएंगे। 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 208959 पौधे लगाए जाएंगे। नोडल अधिकारी ने कहा, वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाए। सभी अधिकारी अपनी अपनी साइट पर पहुंचकर विजिट अवश्य करें इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को जनपद के नगर वन/नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है। वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है तथा मिटटी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। अतः एनसीआर में वृक्षारोपण से बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करे।
नोडल अधिकारी ने कहा सरकारी अधिकारी कर्मचारी स्वयं भी पौधा अवश्य लगाएं इसमें आपका योगदान होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की कॉफी टेबल बनाई जाए स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि 5 किलोमीटर की सड़क पर कलरफुल पौधे दोनों साइडों में लगाई जाए जिससे कि आने वाले समय में लोग याद करें और उस सड़क पर जाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ,अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ, परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, समस्त एसडीएम ,तहसीलदार ,जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत सहित आदि विभाग सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?