Life Styleशामली
Trending
प्रदेश सरकार के निर्देश पर कैराना मे स्वास्थ्य मेले का आयोजन
कस्बे में ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव कार्यक्रम स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
कैराना। कस्बे में ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव कार्यक्रम स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
गुरुवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव कार्यक्रम स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में कई काउंटर लगाए गए आम आवाम अपनी संबंधित रोग का इलाज कराएं। सदर प्रखंड परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना के तत्वावधान में आयोजित की गई। स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष हर्षिल चौधरी ने स्वास्थ्य मेला का उद्धाटन किया। उन्होंने काउंटर का निरीक्षण भी किया। जांचोंपरांत जरुरत अनुसार दवा का भी वितरण किया गया है। मेला में आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना द्वारा स्वास्थ्य प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। केंद्र के प्रभारी तथा अन्य चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक भी किया। ब्लाक प्रमुख हर्षिल चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजन को बहुत लाभ मिलता है। मेला में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई। स्वास्थ्य मेला में आंख, आयुष्मान कार्ड, महिला सम्बंधित रोग का उपचार एवं सलाह, परिवार नियोजन, एनसीडी, पैथोलॉजी सम्बंधित जांच कराया गया।