पंचमुखी शिव मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी
बड़ौत नगर के मुख्य चौराहे पर पट्टी मेहर में स्थित अति प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म को बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
बागपत। बड़ौत नगर के मुख्य चौराहे पर पट्टी मेहर में स्थित अति प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म को बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
जन्माष्टमी पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाये। नृत्य-नाटिका के कलाकारों ने सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। मंदिर प्रबन्धक समिति के महामंत्री मांगेराम शर्मा ने बताया कि आज के दिन कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने और बढ़ते पापों से संसार की रक्षा के लिए भगवान श्री नारायण ने कृष्ण अवतार में माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था। पंचमुखी महादेव मंदिर बड़ौत के मुख्य पुजारी पंड़ित गोविन्द शास्त्री ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस दिन वृत रखने से भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है। अद्धरात्रि को पुजारी पंड़ित गोविन्द शास्त्री और मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विधि-विधान के साथ जन्माष्टमी की पूजा को सम्पन्न कराया और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। जन्माष्टमी की खुशियों को एक-दूसरे का मुहं मीठा कराकर साझा किया।