खेल
Trending

न्यूज़ीलैंड की एमी सैटरथवेट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया

न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान एमी सैटरथवेट ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट से सालाना कॉन्ट्रैक्ट न मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है।

क्राइस्टचर्च। न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान एमी सैटरथवेट ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट से सालाना कॉन्ट्रैक्ट न मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली एमी ने अपने 15 साल लंबे करियर के दौरान न्यूज़ीलैंड के लिये 111 टी20 और 145 एकदिवसीय मुकाबले खेले।
न्यूज़ीलैंड के लिये सबसे ज़्यादा एकदिवसीय मुकाबले खेलने वाली एमी को सूचित किया गया था कि उन्हें 2022-23 सत्र के लिये कॉन्ट्रैक्ट पेश नहीं किया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने यह फ़ैसला लिया।
2018-19 में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी करने वाली एमी कैंटरबरी मजीशियन्स के लिये घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी। इसके अलावा वह अगस्त में होने वाले ‘वुमेन्स हंड्रेड’ में मैनचेस्टर ओरिजिनल के लिये भी खेलेंगी।
अपने क्रिकेटिंग करियर के बारे में बात करते हुए एमी ने कहा, “मैं बहुत दुख के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा करती हूं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के नई दिशा में बढ़ने और युवा खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देने के फैसले की जानकारी मिलने के बाद पिछले कुछ दिन मेरे लिये मुश्किल रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं कॉन्ट्रैक्ट न मिलने के कारण निराश हूं और मेरा मानना है कि मैं अभी टीम में और योगदान दे सकती थी। फिर भी, मैं न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के निर्णय का सम्मान करती हूं और कॉमनवेल्थ खेलों सहित आगामी क्रिकेट सत्र के लिये टीम को बधाई देती हूं। मैं उनका लगातार समर्थन करती रहूंगी।”
न्यूज़ीलैंड महिला टीम के लिये सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली एमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सात शतक और 27 अर्ध-शतक सहित 38.33 की औसत से 4,639 रन बनाये हैं। उन्होंने एकदिवसीय मुकाबलों में 50 विकेट भी लिये।
एमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 1784 रन बनाये हैं जो न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?