दुर्गा नवमी के अवसर पर घर- घर कन्या को भोजन कराकर देवी को विदाई दी गयी
मंगलवार को राम नवमी पर घर घर हवन, पूजन और माता के जयकारे सुनाई दिए। महागौरी की पूजा- अर्चना की गयी। कन्याओ को तिलक कर भोज कराया गया
पुरकाज़ी। कस्बे में दुर्गा नवमी के अवसर पर घर- घर कन्या को भोजन कराकर देवी को विदाई दी गयी। नौ दिनों के व्रत का समापन कर मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को राम नवमी पर घर घर हवन, पूजन और माता के जयकारे सुनाई दिए। महागौरी की पूजा- अर्चना की गयी। कन्याओ को तिलक कर भोज कराया गया। तथा भक्तों ने कन्याओं को पेंसिल, काफी, रूमाल, गिलास और दक्षिणा भेंट देकर विदा किया गया। बच्चे सुबह से लेकर दोपहर तक भोजन करने के लिए एक से दूसरे घर दौड़ते रहे। व्रती महिलाओं ने बच्चों को भोजन खिलाकर व भेंट देकर कन्याओं से माता के रूप में आशीर्वाद लिया। इसी के साथ मातारानी का प्रसाद खाकर अपने व्रत को खोला। वही फलौदा लखनोती खाईखेड़ी भेसानी आदि गांवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ जुटने लगी थी। महिलाओं ने मंदिरों में जाकर मां गौरी की पूजा करके कंजकों को भोजन प्रसाद के साथ उपहार वितरित किए और व्रत खोलकर नवरात्र पूजा का समापन किया।