‘दाऊद हर महीने अपने भाई-बहनों को भेजता है 10 लाख रुपए’ , मुख्य गवाह खालिद का सनसनीखेज खुलासा
गवाह खालिद ने ईडी के सामने यह बात कबूल की कि इकबाल कासकर ने उसे बताया था कि उसका बड़ा भाई दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रह रहा है।
मुंबई। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के केस में मुख्य गवाह खालिद उस्मान शेख ने ईडी के सामने बड़े-बड़े खुलासे किए। गवाह खालिद ने ईडी के सामने यह बात कबूल की कि इकबाल कासकर ने उसे बताया था कि उसका बड़ा भाई दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रह रहा है। इतना ही नहीं दाऊद अपने भाई-बहनों को हर महीने 10 लाख रुपए भेजता है। खालिद ने बताया कि कासकर ने उसे पैसे भी दिखाए थे और कहा था कि यह दाऊद भाई से पैसे मिले हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, खालिद उस्मान शेख का भाई, कासकर का बचपन का दोस्त था। वह दाऊद की बहन हसीना पारकर के ड्राइवर सलीम पटेल को भी जानता था। खालिद ने ED को बताया कि एक बार सलीम ने उसे बताया था कि वह हसीना के साथ दाऊद के नाम का इस्तेमाल कर पैसे वसूल रहा है और संपत्तियों पर कब्जा कर रहा है।
वहीं ईडी का कहना है कि सलीम पटेल ने हसीना के साथ मुंबई के कुर्ला इलाके में गोवावाला परिसर को भी अपने कब्जे में ले लिया था, जिसे बाद में उन्होंने नवाब मलिक के परिवार को बेच दिया था।
मनी लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार कासकर ने बताया कि दाऊद की पत्नी का नाम महजबीन है और उसके पांच बच्चे हैं जिसमे से मोईन नाम का एक बेटा भी है, और उसकी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। इससे पहले हसीना पारकर के बेटे अलीशाह ने भी ईडी के सामने कई अहम खुलासे किए थे।