राज्य
Trending

तलवार से गला काटने वाले हत्यारे पर बड़ी कार्रवाई के मूड में प्रशासन

अमरकंटक नगर में 17 वर्षीय मुस्कान करायत की हत्या के मामले में आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाएगा।

अनूपपुर। अमरकंटक नगर में 17 वर्षीय मुस्कान करायत की हत्या के मामले में आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाएगा। इस संबंध में नगर परिषद ने नोटिस जारी कर मकान के स्वामित्व तथा अनुज्ञा से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। गौतरलब है कि 15 सितंबर को चचेरे भाई ने घर में घुसकर तलवार से गला काटकर मुस्कान को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद पूरे नगर में आक्रोश है। एक दिन पहले शनिवार को नगर के लोगों ने बंद का आयोजन कर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने तथा नगर में बढ़ते हुए अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया गया था। इसके बाद प्रशासन आरोपी के मकान को जमींदोज करने की तैयारी में जुट गया है। शनिवार को ही नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर मकान निर्माण कार्य के स्वामित्व दस्तावेज एवं मकान अनुज्ञा प्रस्तुत करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। हत्या के मुख्य आरोपी अमित करायत के पिता रमेश करायत निवासी वार्ड क्रमांक 9 को जारी नोटिस में मकान निर्माण कार्य का स्वामित्व दस्तावेज एवं भवन अनुज्ञा की छाया प्रति 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह दस्तावेज प्रस्तुत ना करने पर मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 में दिए गए प्रावधान के अनुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।
हत्या के बाद से ही की जा रही थी कठोर कार्रवाई की मांग
अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में 15 सितंबर को पारिवारिक रंजिश के चलते दिनदहाड़े 40 वर्षीय अमित करायत ने अपनी चचेरी बहन मुस्कान 17 वर्ष की तलवार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी अमित करायत को हत्या के मामले में तथा अमित के पिता को साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। 17 वर्षीय मुस्कान पढऩे लिखने में काफी होशियार थी और पारिवारिक रंजिश को लेकर जिस तरह से आरोपी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद से नगर वासियों में काफी आक्रोश था और मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही थी। जिससे भविष्य में कोई भी अपराधी इस तरह की वारदात को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा सके। सोशल मीडिया पर भी आरोपी के घर को जमींदोज करने के लिए शासन से मांग की जा रही थी। 17 सितंबर को स्थानीय रहवासियों द्वारा इस मामले में पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर नगर बंद किया गया था। जहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई के लिए 3 दिन का समय मांगा गया था।
इनका कहना है
घटना के बाद से लोग बहुत आक्रोशित हैं और ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के घर को जमींदोज किए जाने की मांग की गई थी। जिसको देखते हुए नोटिस जारी कर दस्तावेजों की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?