ढिकौली के नेत्र शिविर में 252 मरीजों की जांच
बागपत। जनपद के ढिकौली गांव में जनकल्याण ग्राम सेवा सुधार समिति ढिकौली एवं अहिंसा सेवा ट्रस्ट खट्टा प्रहलादपुर के सौजन्य से एवं एडीके जैन आई हॉस्पिटल खेकड़ा के तत्वाधान में आज निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की कॉफी भीड उमड़ी।
इस अवसर पर डॉ सुमित ने 252 मरीजों की जांच की। जिसमें ज्यादातर मरीजों की आंखों में एलर्जी पाई गई। 28 मरीजों को सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। एलर्जी के मरीजों को निशुल्क दवाइयां एवं चश्मे, सफेद मोतियाबिंद के मरीजों को अस्पताल की गाड़ी से निशुल्क ऑपरेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल भेजा गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि आंखों के मरीजों की देखभाल हो सके। उन्होंने कहा कि नेत्र ज्योति से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इस अवसर पर डॉ सुमित, सोमपाल, संजय, रामवीर ढाका, सुभाष सेठ, मास्टर जयप्रकाश, उम्मेद, ग्राम प्रधान संदीप व गांव के काफी लोग मौजूद रहे।
————–
विश्व बंधु शास्त्री