नयी दिल्ली। शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि जिला वार केंद्रीय विद्यालय खोलने की सरकार की कोई नीति नहीं है।
धमेंद्र प्रधान ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी स्थान विशेष पर केंद्रीय विद्यालय खोलने का मूल तत्व केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या है। जिला वार केंद्रीय विद्यालय खोलने की नीति नहीं है।
एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्याेति ने कहा कि शहरों में मनरेगा की तर्ज पर कोई योजना शुरु करने का विचार नहीं है।