सहारनपुर। मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता कार्यक्रम के अंन्तर्गत उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद के कुल दस लाभार्थियों को निःशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन एवं दस लाभार्थियों को मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण किया जाएगा।
पॉपकार्न बनाने वाले भूर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग के अन्तर्गत परम्परागत स्वरोजगार में रूची रखने वाले कारीगर आवेदन कर सकते हैं। मशीनों के वितरण हेतु दोना पत्तल बनाने वाले कारीगर एवं परम्परागत स्वरोजगार में रूची रखने वाले अन्य व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी दीपक चन्द्र पंत ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि योजना की पात्रता के लिए आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो, जाति प्रमाण-पत्र,प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, लाभार्थी उ0प्र0 का मूल निवासी हो तथा लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो। उन्हांेने कहा कि आवेदन के साथ आवेदक का आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (यदि हो), जाति प्रमाण-पत्र लगाना आवश्यक है।
लाभार्थियों का चयन उनकी आर्थिक स्थिति, परम्परागत कारीगर अथवा सम्बन्धित उद्योग में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को वरियता दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति पूर्ण जानकारी हेतु एवं आवेदन पत्र कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर 18 अप्रैल, 2022 तक जमा करा सकते हैं।