बागपत
Trending
छात्राओं को योगासनों के लाभ बताए
जिवाना के आर्य कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को शुक्रताल के महर्षि दयानंद धाम स्वामी इंद्रवेश योगाश्रम से आई योग प्रशिक्षुओं ने योगासनों के अभ्यास कर छात्राओं को लाभ बताए।
बिनौली: जिवाना के आर्य कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को शुक्रताल के महर्षि दयानंद धाम स्वामी इंद्रवेश योगाश्रम से आई योग प्रशिक्षुओं ने योगासनों के अभ्यास कर छात्राओं को लाभ बताए।
ब्रह्मचारी रामफल आर्य के निर्देशन में योगाचार्य प्रीति आर्या ने रस्से पर पदमासन, शीर्षासन, मयूरासन, हलासन, वृक्षासन, चक्रासन, सर्वांगासन आदि सहित कई योगासन करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया। आरजू आर्या व प्रेरणा ने भी दंड, बैठक व योगासनों के अभ्यास किए। छात्राओं को नियमित रूप से योगासन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रबंधक योगेंद्र सोलंकी, प्रधानाचार्या तेजवीरी देवी, जयपाल सिंह आर्य, रंजिता, सुशीला, रूपा, सौरभ आर्य, बिंदु वीरबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।