गुटेरेस ने मारियुपोल से नागरिकों की निकासी का स्वागत किया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन में मारियुपोल के अजोवस्टल इस्पात संयंत्र से नागरिकों के सुरक्षित बाहर निकालने का स्वागत किया है।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन में मारियुपोल के अजोवस्टल इस्पात संयंत्र से नागरिकों के सुरक्षित बाहर निकालने का स्वागत किया है।
संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा,“ मैं खुश हूं कि मारियुपोल के अजोवस्टल इस्पात संयंत्र से सौ से ज्यादा नागरिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है। इस ऑपरेशन को संयुक्त राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के समन्वय से सफलतापूर्वक अंंजाम दिया गया।”
गुटेरेस ने कहा, “ मुझे आशा है कि यूक्रेन और रूस के साथ लगातार तालमेल से अत्यधिक मानवीय सहायता प्राप्त होगी, जिससे नागरिकों को युद्ध से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। इससे जरूरतमंदों तक मानवीय सहायता पहुंचाने में भी आसानी होगी।”
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार रूसी और यूक्रेनी दोनों सेनाओं ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन के मारियुपोल शहर से सौ से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया।