मेरठ
Trending

गणेशपुर के राशन डीलर की दबंगई

क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में राशन डीलर पर लगाया ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि सुबह आकर राशन लेने के लिए लाइन लग जाते हैं।

हस्तिनापुर। क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में राशन डीलर पर लगाया ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि सुबह आकर राशन लेने के लिए लाइन लग जाते हैं। और हमें राशन नहीं दिया जाता कहा जाता है कि कल आना महीने यही हाल रहता है रविवार को रहीसुद्दीन ..विजेंद्र ..देवेंद्र .. गंगा शरण .. कुंता .. पिंकी.. सईदा.. राजेंद्र नट ..बाला देवी..मोहन पाल गंगाराम जैन सहाब नट आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हम 4 दिन से लगातार राशन लेने सुबह जिसमें हमें राशन नहीं दिया 2 घंटे राशन बांटने के बाद में खिड़की बंद कर दी जाती है और कहा जाता है कि मशीन के सरवन नहीं आ रहे हैं कल आना ग्रामीणों का कहना हैं कि हर महीने कुछ लोगों को ही राशन मिल पाता है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल व 1076 पर की है ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर अपनी दबंगई दिखाता है ग्रामीणों ने बताया कि कह दिया जाता है कि अब कल आना पूरे दिन की मजदूरी छोड़ कर व्यक्ति राशन की लाइन में लगता है और फिर उसे कह दिया जाता है कि अब कल आना जिसकी शिकायत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आज 1076 पर की ग्रामीणों का कहना है कि 2 घंटे राशन बांटने के बाद राशन डीलर अपने घर से भगा देता है।वही आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि पिछले तीन दिन से सर्वर नहीं आने से समस्या हर गांव में हो रही है। सर्वर की समस्या की समाधान हो गया है।अब लगातार लोगों को राशन मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?