ओवर डोज देने से महिला की हालत बिगडी उपचार न होने पर पीएम को लिखा पत्र
सरकारी अस्पताल में मरीजों के उपचार में बेहद लापरवाही की जा रही है। इसका उदाहरण जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में देखने को मिला है।
मेरठ। सरकारी अस्पताल में मरीजों के उपचार में बेहद लापरवाही की जा रही है। इसका उदाहरण जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में देखने को मिला है। जहां उपचार कराने के लिये कैलाश पुरी की एक महिला को ओवर डोज दे गयी। जिसके कारण महिला की हालत खराब हो गयी। महिला के पति ने चिकित्सकों से पत्नी खराब तबीयत के बारे में बताया तो उसके बाद भी महिला का उपचार ठीक ढंग से नहीं किया। अब परेशान होकर महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसकी शिकायत पत्र भेज कर की है।
कैलाश पुरी निवासी मीनाक्षी दिमाग काम न करने ,दिल की धड़कन तेज होने व पेट से लेकर गुप्तांग वाले हिस्से तक दर्द होने के कारण मीनाक्षी जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज उपचार के लिये गयी। मीनाक्षी का आरोप है कि जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने उसकी बिना जांच किए तेज पावर की दवा दे दी। जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी । जिसके कारण उससे ठीक ढंग से चला भी नहीं जा रहा है। मीनाक्षी का कहना है उसके पति ने चिकित्सकों को अपनी पत्नी की तबीयत के बारे में बताया तो उसका कोई उपचार नहीं किया गया। मीनाक्षी ने पीएम से गुहार लगायी है कि पीएम स्तर से उसके उपचार के लिये आदेश दिया जाए। जिससे वह ठीक हो सके।
वही मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा बी डी पांडे का कहना है महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इसलिए वहां के लिए लिए रेफर किया गया है।