आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब, देश के लिए खतराः जयराम ठाकुर
। पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर सवाल उठाते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पंजाब सरकार देश के हित में नहीं है और राज्य के हित में तो बिलकुल नहीं है।

शिमला। पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर सवाल उठाते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पंजाब सरकार देश के हित में नहीं है और राज्य के हित में तो बिलकुल नहीं है।
ठाकुर ने सोमवार को यहां कहा कि जब से पंजाब में आप की सरकार बनी है, राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी है। खालिस्तान के झंडे और नारेबाजी से आतंकवाद के दोबारा सिर उठाने के संकेत मिल रहे है। आप सरकार झूठी वाह-वाही लूटने के लिए सुरक्षा वापस ले रही है। जिस दिन प्रदेश में 424 वीआईपी की सुरक्षा वापस ली गई और उसके अगले दिन ही मूसेवाला की एके 47 से हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक बरती गई। जब प्रधानमंत्री पंजाब गए तो उनके काफिले को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में खालिस्तान के झण्डे फहराए गए। सरकार और पुलिस ने चार पांच दिनों में मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया लेकिन राज्य में कई स्थानों पर झंडे फहराये जाने के बावजूद पंजाब सरकार खामोश बैठी रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो माह की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में इस्तीफा लेना पड़ा। आप की कार्यशैली पंजाब और देश के लिए खतरा है।
