आदिवासी युवती के साथ दबाव बनाकर वकील करता रहा तीन माह से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस ने 19 वर्षीय आदिवासी युवती से जबरन दुष्कृत्य करने के आरोप में रिची जगवानी 44 वर्ष निवासी शहडोल के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।
शहडोल। महिला थाना पुलिस ने 19 वर्षीय आदिवासी युवती से जबरन दुष्कृत्य करने के आरोप में रिची जगवानी 44 वर्ष निवासी शहडोल के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गोहपारू की युवती का अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी बीते तीन माह से बलात्कार कर रहा था। जिससे परेशान होकर पीडि़ता ने थाने मेंं शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार की रात मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गोहपारू निवासी युवती शहडोल में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। वहीं रिश्तेदार के घर रिची जगवानी का किसी केस के सिलसिले में आना जाना बना रहता था। इसी दौरान आरोपी युवती से पढाई लिखाई के बारे में चर्चा करते हुए उसका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोपी ने तीन महीने पहले किसी काम को लेकर युवती को अपने घर बुलाया। घर आने के बाद आरोपी उसे ऊपर के कमरे में ले गया और उससे शादी करने की बात कही। युवती के मना करने पर उसने जबरन उसके कपड़े उतार दिए और उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने युवती की फोटो खींच ली। इसके बाद आए दिन फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने कमरे में बुलाता था और दुष्कृत्य करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने पिता के साथ घर पर अकेले रहता था। वह वकालत का कार्य करता है। केस के सिलसिले में ही वह युवती के चाचा के घर जाता था।
थाना प्रभारी सहित महिला एसआई लाइन अटैच, बैठाई गई जांच
दुष्कर्म की रिपोर्ट नहीं लिखे जाने से परेशान होकर जिले के अमलाई थाना परिसर में शुक्रवार की शाम आग लगाने वाले युवती (26) की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला चिकित्सालय से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है, जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इधर एसपी ने शनिवार को अमलाई थाना प्रभारी समीर खान और महिला उपनिरीक्षक सावित्री सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। अमलाई थाना क्षेत्र निवासी पीडि़ता की शिकायत के अनुसार पटवारी बृजवहादुर सिंह कवंर निवासी बतोड़ी जयसिंहनगर उसके मां के नाम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर उसके घर पहुंचा था। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात शुरू हो गई। 1 जनवरी 2021 को पटवारी ने बुढ़ार टिकुरी टोला स्थित अपने किराए के मकान पर उसे बुलाया था। यहां बातचीत के दौरान शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कृत्य किया। इसके बाद से आए दिन वह दुष्कृत्य करता रहा। युवती ने जब शादी करने की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसी की शिकायत लेकर वह पिछले तीन दिनों से अमलाई थाने जा रही थी। शुक्रवार की शाम 5 बजे भी वह थाने में मामला दर्ज कराने गई थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पटवारी से सुलह कराने की बात कही। पटवारी को थाने बुला लिया। निराश होकर युवती ने पेट्रोल डालकर थाना परिसर में ही खुद को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पटवारी के खिलाफ धारा 376, 376 (2) एन का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इनका कहना है।
पीडि़ता की शिकायत समय पर दर्ज न करने पर थाना प्रभारी व माहिला उपनिरीक्षक को लाइन अटैच किया गया है। युवती की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जबलपुर रेफर कर दिया है।