देश-विदेश
आईएमएफ पाकिस्तान के बजट से असंतुष्ट’
इस्माइल ने कहा कि आईएमएफ के नाखुश होने का कारण उसके द्वारा सुझाए गए व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी)को सरकार द्वारा लागू नहीं किया जाना है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) देश के बजट से खुश नहीं है।
इस्माइल ने कहा कि आईएमएफ के नाखुश होने का कारण उसके द्वारा सुझाए गए व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी)को सरकार द्वारा लागू नहीं किया जाना है।
इस्माइल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आईएमएफ मोर्चे पर फिलहाल प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान सरकार के पास कठोर निर्णय के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
वित्त मंत्री ने कहा कि बजटीय आवंटन के 15 दिनों के बाद बदलाव होंगे।