शामली
Trending

अध्यापकं समर्पित भाव से समस्याओं का निस्तारण करे

प्राथमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यापकों ने अपने ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष में विश्वास जताया

झिंझाना। क्षेत्र के गांव बिन्ना मजरा के प्राथमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यापकों ने अपने ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष में विश्वास जताया ।‌ उन्हें माल्यार्पण करते हुए बुके भेंट कर स्वागत किया ।‌ इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्मा ने मौजूद अध्यापकों से समर्पित भाव से समस्याओं का समाधान करने को कहा ।‌
गाँव बिन्ना मजरा के प्राथमिक विद्यालय में करीब 2 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं ब्लॉक ऊन के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा का फुल बालो से स्वागत करते हुए
उन्हें बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक गण पूरे समर्पित भाव से किसी भी समस्या का समाधान करें ।‌ अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों के द्वारा मेरे व संगठन के ऊपर अटूट विश्वास जताने तथा सम्मान किए जाने के बाद आप सभी साथियों की समस्याओं के समाधान हेतु संगठन का दायित्व पहले से ज्यादा बढ़ गया है और संगठन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा । इस अवसर पर अध्यापिका सीमा ने कहा कि हम लोग 68500 भर्ती में नियुक्ति के साथ विभाग में बिल्कुल नए थे , परंतु संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के रहते हमारी प्रथम वेतन लगवाने से लेकर रुके हुए 10 माह के वेतन सम्बन्धी एरियर के भुगतान तक बिना किसी परेशानी के समस्त कार्य हो रहे हैं। इसी तरह अन्य अध्यापकों द्वारा भी सम्मान कार्यक्रम में बताया गया कि संघ का नेतृत्व कुशल व कर्मठ व्यक्तियों के हाथ में होने के फलस्वरूप अब हमें एहसास हो रहा है कि संगठन क्या होता है और किस तरह से संगठन के माध्यम से मजबूती के साथ अध्यापकों के हित में कार्य हो रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षक बासोराम शर्मा , विपिन कुमार , मिन्दर सिंह , सीमा रानी , रविन्द्र कुमार , अमित कुमार , रेणु , विकास कुमार, सत्यपाल , ओमवीर , राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?