मेरठ में बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोलियां, मुठभेड में 15 हजार का इनामी घायल
मेरठ में बुधवार देर रात 2 बदमाशों और एसओजी की टीम में मुठभेड़ हो गई। एसओजी ने बाइक से भाग रहे दो बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया।
मेरठ। मेरठ में बुधवार देर रात 2 बदमाशों और एसओजी की टीम में मुठभेड़ हो गई। एसओजी ने बाइक से भाग रहे दो बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया। जिनमे एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य बदमाश फरार हो गया। पकड़े गए घायल को जिला अस्पताल में ले जाया गया है। पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए बदमाश पर 15 हजारे का इनाम था और कई थानों से वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहा था।
एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि बुधवार रात एसओजी को सूचना मिली कि बाइक पर 2 संदिग्ध बजट रोड से लिसाड़ी गेट की तरफ से आ रहे हैं। एसओजी टीम ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। जिनमें एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। जैसे ही पुलिस ने पीछा करते हुए फायरिंग की तो एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस की गोली से घायल हुए युवक ने अपना नाम नवाब पुत्र जमालुद्दीन निवासी लिसाड़ी गेट बताया है। मौके से एक स्प्लेंडर बाइक, एक तमंचा और 4 कारतूस मिले हैं।
एसपी क्राइम ने बताया कि नवाब पर लिसाड़ीगेट, भावनपुर थाने में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। हापुड़ से वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहा था। एक शातिर वाहन चोर है जो अपने साथियों के साथ दिल्ली और दूसरे स्थानों से वहां चोरी कर अलग-अलग जिलों में बेचता था।