एशिया कप के लिए दुबई पहुंची पाकिस्तान की टीम, जानिए कब रवाना होगी रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच गई है। एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत से है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच गई है। पाकिस्तान ने हाल ही में नीदरलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसके बाद टीम दुबई के लिए रवाना हुई। हालांकि एशिया कप स्क्वाड के कुछ खिलाड़ी मंगलवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम दुबई के लिए रवाना हो चुकी है।
आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर मंगलवार सुबह पाकिस्तान से दुबई के लिए रवाना होंगे। वे अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद की जगह लेंगे, जो नीदरलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय वनडे टीम का हिस्सा थे।
तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन यूनाइटेड किंगडम से टीम में शामिल होंगे, जहां वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हसनैन चोटिल शाहीन शाह अफरीदी के स्थान पर टीम में शामिल किए गए हैं।
पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा, जबकि उसका दूसरा ग्रुप मैच 2 सितंबर को शारजाह में क्वालीफायर (यूएई, कुवैत, सिंगापुर या हांगकांग) के खिलाफ होगा। सुपर फोर मैच 3 से 9 सितंबर तक खेले जाएंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
एशिया कप के लिए बैकअप खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी।