UP में फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात एक प्रशासनिक फेरबदल किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात एक प्रशासनिक फेरबदल किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसमें हापुड़ जिले के कप्तान को हटाया गया है। यूपी की योगी सरकार ने हापुड़ के एसपी वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा को ह टा दिया है। उन्होंने अभिषेक वर्मा को वेटिंग लिस्ट में डाला है और उनके स्थान पर 2000 बैच के आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का एसपी बनाया है। ज्ञानंजय गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी थे। वहीं 2000 बैच के ही राजेश कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया है। वहीं, हापुड़ के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को भी हटाया गया है और उनकी जगह विनीत भटनागर को तैनाती दी गई है।
आपको बता दें कि इन 3 आईपीएस के तबादलों से पहले भी यूपी की योगी आदित्यनात सरकार कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल जारी है। बीते शनिवार को शासन ने 10 IPS अधिकारियो का ट्रांसफर किया था। जिनमें 6 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। इनमें एटा, गाजीपुर, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली और जालौन जिले के कप्तान शामिल है।