UP में पराग कंपनी ने दूध की कीमतों में हुआ इजाफा
अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी लखनऊ में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपये के बजाय 68 रुपये में मिलेगा
अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी लखनऊ में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपये के बजाय 68 रुपये में मिलेगा, जबकि पराग टोंड दूध 54 रुपये के बजाय अब 56 रुपये का होगा। बढ़ी हुई दरें 14 जून की शाम से लागू होंगी।
मदर डेयरी ने कीमत बढ़ाने का कारण कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि को बताया है। भीषण गर्मी और लू के कारण दूध उत्पादन में कमी आई है, जिससे कच्चे दूध की लागत बढ़ गई है। कंपनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ी है, और इस अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए दूध की कीमतों में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
पराग और मदर डेयरी के दूध के नए दाम
पराग गोल्ड: पहले 66 रुपये, अब 68 रुपये
पराग टोंड: पहले 54 रुपये, अब 56 रुपये
मदर डेयरी फुल क्रीम मिल्क: अब 68 रुपये प्रति लीटर
मदर डेयरी टोंड मिल्क: अब 56 रुपये प्रति लीटर
हाइलाइट्स
पराग कंपनी ने लखनऊ में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
पराग गोल्ड का एक पैकेट 66 के बजाय अब 68 रुपये में मिलेगा।
पराग टोंड दूध 54 रुपये के बजाय अब 56 रुपये में मिलेगा।
मदर डेयरी और अमूल ने भी इसी महीने दाम बढ़ाए थे।
भीषण गर्मी और लू के चलते दूध उत्पादन पर पड़ा असर।