Tech
Trending

Twitter के 40 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, सलमान खान से लेकर सुंदर पिचाई तक की डिटेल्स हैक

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के यूजर्स के डेटा लीक को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। ट्विटर के डेटा ब्रीच का सबसे बड़ा मामला है जिसमें 400 मिलियन (40 करोड़) ट्विटर यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। यूजर्स का डेटा लीक होने पर एलन मस्क के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। इससे पहले भी लगभग 54 लाख लोगों का डेटा लीक हुआ था। डेटा लीक का पिछला मामला नवबर में सामने आया था।

हैकर्स ने डेटा के सही होने का प्रूफ देने के लिए एक हैकर फोरम पर सेम्पल डेटा भी पोस्ट किया है। इस सेम्पल डेटा में ईमेल, नेम, यूजरनेम, फॉलोअर काउंट, क्रिएशन डेट और कुछ मामलों में यूजर्स के फोन नंबर भी दिए गए हैं। सैंपल डेटा में कई नामी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं

 

 

 

इन यूजर्स के डेटा को बतौर सैंपल पेश किया गया:

सुंदर पिचाई

सलमान ख़ान

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत

WHO का सोशल मीडिया

नासा का JWST अकाउंट

अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़

स्पेस-एक्स

सीबीएस मीडिया

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

डोजा कैट

चार्ली पुथ

एनबीए

शॉन मेंडेस

 

 

पोस्ट में हैकर ने लिखा कि ट्विटर या एलन मस्क अगर इसको पढ़ रहे हैं तो आप अभी ही 5.4 मिलियन डेटा ब्रीच को लेकर फाइन देने के लिए तैयार है लेकिन, कल्पना कीजिए 400 मिलियन यूजर्स का डेटा ब्रीच का फाइन कितना ज्यादा होगा। हैकर ने आगे लिखा, आपके पास फाइन देने से बचने का एक ही ऑप्शन है आप डेटा को खरीद लें। हैकर ने यह भी कहा कि वो डील को मिडिल मैन के जरिए पूरी करेगा। इसके बाद वो इस डेटा को डिलीट कर देगा और दोबारा कभी नहीं बेचेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?