Sundar Pichai ने की PM Modi की तारीफ, AI को लेकर दृष्टिकोण पर जताया भरोसा
इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने गूगल के सुंदर पिचाई और एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग समेत कई दिग्गजों से मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर है। इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने गूगल के सुंदर पिचाई और एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग समेत कई दिग्गजों से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने भारत की क्षमता और अवसरों पर चर्चा की जो विश्व को मिल सकती है। उन्होंने अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं को बौद्धिक संपदा के संरक्षण के प्रति भारत की गहरी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।
बता दें कि न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलन में एडोब के अध्यक्ष एवं सीईओ शांतनु नारायण, आईबीएम के सीओई अरविंद कृष्णा, एएमडी की सीईओ लिसा सू सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद सुंदर पिचाई ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि “वह हमें एआई के मामले में और अधिक करने की चुनौती दे रहे हैं ताकि इससे भारत के लोगों को लाभ मिल सके।”
एआई को लेकर सुंदर पिचाई ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें भारत में निर्माण और भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया है। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एआई भारत के लोगों को अधिक से अधिक लाभ दें। टेक दिग्गज ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने डिजिटल इंडिया विजन के साथ भारत को बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने हमें भारत में निर्माण और भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमें गर्व है कि हमारे पिक्सल फोन भारत में बनाए जा रहे हैं।
भारत में एआई के लिए पीएम मोदी के विजन पर विचार करते हुए सुंदर पिचाई ने कहा, “उन्होंने हमें स्वास्थ्य सेवा, कृषि में एआई के अनुप्रयोग के बारे में सोचने की चुनौती दी है। वह भारत के एआई बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं।” सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल भारत में एआई में मजबूती से निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे पास कई कार्यक्रम और साझेदारियां हैं और हम भारत में और अधिक काम करने के लिए तत्पर हैं।”