MLC उपचुनाव: आदिवासी समाज की कीर्ति कोल पर सपा ने लगाया दांव, विधानसभा में सपा से रह चुकीं हैं प्रत्याशी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले MLC उपचुनाव को लेकर सपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी कर दी है। इसकी जानकारी सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई। उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव में कीर्ति कोल जी सपा की अधिकृत उम्मीदवार होंगी।पार्टी ने बताया कि श्रीमती कीर्ति जी मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से सपा की प्रत्याशी रह चुकीं हैं और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं। श्रीमती कोल जी 01 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शनिवार को कर दी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश में धर्मेंद्र सिंह सैंथवार, निर्मला पासवान के नाम का ऐलान किया है। धर्मेंद्र सिंह सैंथवार गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष हैं, जबकि निर्मला पासवान काशी क्षेत्र की भाजपा की उपाध्यक्ष हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में रिक्त हुई दो सीट पर उपचुनाव के लिए 25 जुलाई से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 11 अगस्त को मतदान होगा।