खेल

IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ये क्रिकेटर

भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस बीच बारबाडोस से बड़ी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. कनाडा टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस किर्टन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जमैका ग्लेनर की रिपोर्ट में बताया गया है कि निकोलस को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, उनके पास 9 किलो ड्रग्स (कैनबिस) मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निकोलस 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस लेकर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, कनाडा में 57 ग्राम तक कैनबिस रखना अपराध नहीं माना जाता, लेकिन सार्वजनिक रूप से इसे ले जाने की अनुमति नहीं है. निकोलस के पास लिमिट से 160 गुना ज्यादा कैनबिस मिली, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

फिर से टीम का हिस्सा बनेंगे निकोलस?

निकोलस की गिरफ्तारी के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह फिर से कनाडा टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं? उनकी नॉर्थ अमेरिका कप में खेलने की संभावना काफी कम हो गई है. यह टूर्नामेंट 18 अप्रैल से शुरू होगा.

 

कौन हैं निकोलस किर्टन?

निकोलस किर्टन बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं, जो बढ़िया बैटिंग के साथ ठीक ठाक गेंदबाजी भी कर लेते हैं. बारबाडोस में जन्मे निकोलस अंडर-17 और अंडर-19 स्तर पर वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वह वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए.

 

निकोलस किर्टन की मां कनाडा से थीं, इसलिए वह कनाडा की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलने के योग्य थे. उन्होंने 2018 में ओमान के खिलाफ कनाडा के लिए डेब्यू किया और 2024 में कप्तान बनाए गए. पिछले साल जुलाई में निकोलस को कनाडा की सभी फॉर्मेट की कप्तानी दी गई थी.

कैसा है निकोलस का क्रिकेट करियर?

निकोलस अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 21 वनडे खेले चुके हैं, जिनमें 514 रन बनाए. वहीं 28 टी20 मैचों में 627 रन किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?