मुजफ्फरनगर

CM योगी का नया नारा, बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। योगी ने कहा कि मैं भाषण दे रहा था, तभी पब्लिक ने यह नारा दिया।

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार तेज होता दिखाई दे रहा है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जबरदस्त तरीके से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। योगी ने कहा कि मैं भाषण दे रहा था, तभी पब्लिक ने यह नारा दिया। वह कह रहे थे कि 12 से 17 के बीच एक नारा चलता था और वह नारा होता था जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है…।

इसके बाद योगी ने हुंकार भरते हुए कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। आपने देखा होगा उनके कारनामों को। आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का। इनको लोकलाज नहीं है। यह आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। योगी ने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे – वह अनुच्छेद 370 जो आतंकवाद का मूल कारण है और जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधान मंत्री मोदी ने निरस्त कर दिया था। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पर निशाना साधते हुए अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के दोनों दलों के आह्वान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘इनसे जम्मू कश्मीर का विकास और वहां के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इनकी विघटनकारी नीतियों को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। देश के 140 करोड़ वासी हर हाल में देश की एकता तथा अखंडता के लिए दृढ़ता से खड़े हैं और इससे खिलवाड़ करने वालों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस इस प्रस्ताव का विरोध नहीं करती है तो उसका भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?