राजकीय कॉलेज में समर कैंप व रोबोटिक्स कार्यशाला का हुआ समापन
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप तथा सात दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का समापन किया गया।
बागपत। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप तथा सात दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का समापन किया गया।
ग्रीष्मकालीन समर कैंप माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए शैक्षिक कैलेंडर में मई या जून माह में प्रस्तावित है। विद्यालय में यह समर कैंप 21 मई से शुरू होकर 28 मई तक रहा। साथ ही साथ विद्यालय में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में रोबोटिक कार्यशाला का सात दिवसीय आयोजन हुआ। बागपत जनपद में पांच विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित है। तीन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ही प्रतिभाग किया गया। एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत, विशेषज्ञ डॉ विक्रांत गौड़ तथा अन्य आए हुए अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा मॉडल बनाए तथा दिखाए गए। छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ कार्यशाला में प्रतिभाग किया तथा आज सभी को सम्मान पत्र दिए गए तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रीति शर्मा तथा समापन समारोह में आए मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेश चंद शर्मा रिटायर्ड प्रोफेसर एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा द्वारा व अन्य द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही साथ ग्रीष्मकालीन समर कैंप में चल रही कक्षाओं जैसे -फैब्रिक डिजाइनिंग ,फैब्रिक पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट योगा, सिलाई ,कढ़ाई, ड्राइंग एंड पेंटिंग एक्टिविटीज का प्रदर्शन किया गया तथा सभी इंचार्ज शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं कृष्णा कुमारी, इंदू, वंदना, हुकम सिंह, सुरक्षा आर्य, पूनम ,आशु रानी, कविता, रवीना ,कोमल, मंजू ,निधि शर्मा, छवि श्रीवास्तव आदि सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। समापन समारोह में मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका छवि श्रीवास्तव द्वारा किया गया।