यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
इस्लामिया इण्टर काॅलेज के समस्त स्टाफ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
सहारनपुर। यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। बता दें कि सभी छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। आज दोपहर दो बजे जब रिजल्ट घोषित हुआ तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गये। महानगर के ईदगाह रोड़ स्थित इस्लामिया इण्टर काॅलेज हाईस्कूल का परीक्षाफल 93.87 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल 86.38 प्रतिशत रहा।
काॅलेज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस्लामिया इण्टर काॅलेज के हाईस्कूल परीक्षा में जुनैद पुत्र वसीम ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्राप्त कर प्रथम स्थान, ज़ैद अहमद पुत्र अखलाक अंसारी ने 76.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा इसा खान पुत्र परवेज खान ने 72.83 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में मौ0 असजद पुत्र अब्दुल वहीद ने 85.40 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, जिकरिया अंसारी पुत्र अखलाक अंसारी ने 83.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मौ0 अनस पुत्र मौ0 उस्मान ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस्लामिया इण्टर काॅलेज के परीक्षाफल के अवसर पर काॅलेज कमेटी केक प्रबंधक अनवार अहमद अंसारी, उप प्रबंधक काज़ी शौकत हुसैन, प्रधानाचार्य डाॅ. गुफरान आलम एवं समस्त स्टाफ ने खुशी का इज़हार किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ. ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो छात्र इस बार अच्छे अंक नहीं प्राप्त कर पाये हैं वह कड़ी मेहनत कर परीक्षा में अच्छे अंक लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान देकर अपने सपनों को पूरा करें तथा देश में अपने माता-पिता, गुरूजनों व जनपद का नाम रोशन करें।