फुटकर दुकानदारों व फल रेहड़ी वालों ने जगह-जगह किया अतिक्रमण
रोड़वेज चौराहे व ट्रांस्पोर्ट कम्पनियों द्वारा भी अतिक्रमण, नगर प्रशासन मौन
शामली। शहर में अतिक्रमण की बात की जाये तो अजंता चौक से लेकर खेडीकरमू तक सडक के दोनो ओर फुटकर दुकानदारों , फल रेहड़ी वालों ने पूरी तरह से हाईवे पर अतिक्रमण किया हुआ है। रही सही कसर दिल्ली रोड पर पड़ने वाली कई ट्रांस्पोर्ट कंपनियों ने पूरी कर दी है। यहां आने वाले बडे बडे ओवरलोड वाहन सडक पर खडे होकर अतिक्रमण के साथ साथ जाम की समस्या को भी बढावा देते है। इसके अलावा रोडवेज बस स्टेंड के चौराहे को भी पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे में किया हुआ है। हाईवे पर ही गाडियों को खडी करके माल उतारा जाता है। वही मेरठ-करनाल मार्ग के हाईवे की स्थिति भी अतिक्रमण से पूरी तरह जुदा नही है। मेरठ की तरफ बात करे तो बुढाना तिराहे से लेकर सिंभालका तक हाईवे के दोनों तरफ अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे हाईवे सिकुड़कर छोटा हो गया है। जो कभी न कभी बडे हादसे का कारण बन सकता है।