मुजफ्फरनगर
Trending
विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले 200 बच्चों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
चरथावल। कस्बे में स्थित किड्स हैवन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को उनकी वार्षिक परीक्षा फल के लिए पुरस्कृत किया गया एवं 100% उपस्थिति,अनुशासन,व्यवहार,कुशता सहित अनेक गतिविधियों पर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कक्षा प्ले,एलकेजी,यूकेजी,पहली,दूसरी, तीसरी,चौथी,पांचवी,छठी अ,छठी ब सातवीं,आठवीं,नवी अ नवी ब और 11वीं में प्रथम स्थान पर क्रमशः आयत 99.6%,अवीशी 99.4%,माज97.8%,वेदिका 98.3%,अवनी सैनी 97.3%,हफसा 96.1%,जिया 95.8%,अवनी त्यागी96%,सुमैया 98.84%,अक्सा 97%,जैनब 96%,गिननी 97.4%,निसि पाल 96.39%,पलक सिंघल 98.8%,वंदना 87% और अनुफा त्यागी 90.4% रहे। प्री प्राइमरी वर्ग में स्वीटी 99.8%,प्राइमरी वर्ग में मरियम 99.33% और जूनियर वर्ग में सुमैया 98.84% अंक प्राप्त कर विभिन्न वर्गों में विद्यालय टॉप किया इस अवसर पर छात्रों की मेहनत के अनुरूप विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विद्यालय में हुई अनेक गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 200 बच्चों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रबंधक सत्यप्रकाश धीमान ने बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा भविष्य में आप इस तरह ही अच्छे अंक प्राप्त करते हुए एक महान व्यक्ति बने संस्थापिका सुश्री सुनीता धीमान ने कहा कि हमें सभी वर्ग के बच्चों को जागरूक करनेके साथ ही शिक्षित करना चाहिए ताकि वह शिक्षित होकर समाज और देश में नाम रोशन कर सके।विद्यालय अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा की बच्चों की सफलता में अभिभावकों एवं अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है हमेशा हमें उनका सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य मनीष कुमार और उप प्रबंधक धर्मेश ने कहा की निरंतर प्रयास वह एकाग्रता के साथ किया गया अभ्यास हमेशा सफलता की ओर लेकर जाता है। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय कोऑर्डिनेटर सविता धीमान ने किया और बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर रुकैया त्यागी मनीषा रचना लक्षेद अरोड़ा अंजुम रितु वर्मा कपिल कुमार देव कुमार पूनम सिंघल तनु धीमान रिशा सैनी अनिता सैनी कहकसा त्यागी माही शर्मा राधिका नीति स्वाति वर्मा रिकी सौरभ हिमांशु सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा