राज्य
Trending
जेसीबी लेकर कब्रिस्तान पहुंची राजस्व टीम
रेत एवं रोड़ी को भी कब्जे में लिया, अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप
थानाभवन। कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार राजस्व टीम एवं नगर पंचायत की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से रेत एवं रोड़ी डस्ट आदि डालकर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके पर पड़े रेत एवं रोड़ी को हटवाया जिससे अवैध कब्जा धारकों में हड़कम्प मच गया।
थानाभवन के ऊन मार्ग पर मुस्लिम समाज के करीब 20 बीघा के कब्रिस्तान पर अवैध रेत रोड़ी एवं डस्ट आदि का कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध कब्जा जमा लिया था। इस संबंध में ज्यादातर मीडिया संस्थानों ने खबर प्रकाशित की थी। मामले में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी को फोन कर भी अवगत कराया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने करवाई का आश्वासन दिया था। जिला अधिकारी के आदेश के बाद नायब तहसीलदार राजकुमार राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार एवं अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे सूचना के बाद नगर पंचायत की टीम भी जेसीबी एवं अपनी ट्रैक्टर ट्राली के साथ मौके पर पहुंच गई। जब मौके पर पड़े रेत आदि को हटाने के अधिकारी ने आदेश दिए तो कब्जाधारकों ने थोड़ी हठ धर्मिता दिखाई तो मौके पर पड़े रेत रोड़ी एवं डस्ट को नगर पंचायत की टीम ने जेसीबी से अपनी ट्राली में भरकर जप्त कर लिया। करवाई होती देख कब्जा धारकों ने एक स्थानीय जनप्रतिनिधि पति के द्वारा एक दिन में अवैध कब्जा हटाने की मोहलत मांगी। ज्ञात हो कि कुछ मुस्लिम समाज के ही लोगों की मिली भगत के कारण कब्रिस्तान पर अवैध रूप से स्थाई एवं अस्थाई कब्जा किया गया था। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है। कब्रिस्तान में फैले अतिक्रमण को हटाया गया है वहीं कब्जा धारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है एवं अवैध रेत रोड़ी को एक दिन में हटाने का समय दिया गया है। अगर नहीं हटाते तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।