अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन हेतु नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई
मवाना, मेरठ। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में पूरे भारतवर्ष के अंदर राम में हुआ भारतवर्ष अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज 22 जनवरी 2022 को बड़ी धूमधाम से की गई पूरे भारतवर्ष के अंदर गली मोहल्ला शहर गांव में भगवा में हो गया समस्त भारतवर्ष भगवान राम की यात्राएं निकाली गई जिसमें सभी जगह जनप्रतिनिधि समाज सेवी सनातन धर्म हिंदू रोड पर आकर नृत्य करता दिखाई दिया ऐसे ही आज मवाना कस्बे में झारखंडी मंदिर से भगवान श्री राम की यात्रा शुरू हुई जिसका उद्घाटन जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने एवं पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने संयुक्त रूप से किया भगवान राम को तिलक लगाकर वह पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया यात्रा में सैकड़ो की संख्या में सनातन धर्मी हिंदू रहे जैसे नितिन खटीक देवेंद्र शर्मा एडवोकेट विमल चौधरी नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक मधुर कौशिक दीपक शर्मा राजा शर्मा जितेंद्र गुर्जर आदित्य गोयल कमल त्यागी राजू चौहान आदि सैकड़ो की संख्या में राम भक्त यात्रा में उपस्थित रहे डीजे की धुन पर खूब वन रखिए यात्रा झारखंडी शिव मंदिर से शुरू होकर थाना तिराहा फलावदा रोड सुभाष चौक पर यात्रा का पका पहनकर स्वागत किया गोल मार्केट प्रिया टॉकीज गाड़ो वाला चोपड़ा पांडव चौक दयानंद बाजार सुभाष बाजार आकर रामलीला ग्राउंड तहसील रोड पर यात्रा का समापन किया गया यात्रा का स्वागत जगह जलपान पुष्प वर्षा कर किया गया।
झारखंडी मंदिर मवाना में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया जिसमें जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने पहुंचे अध्यक्ष मवाना अखिल कुमार कौशिक नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक आदि सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
सुभाष गुर्जर उषा पंडित दशरथ प्रसाद अरविंद गर्ग आदि सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
फलावदा रोड स्थित साइन धाम कॉलोनी में भगवान शिव पार्वती भगवान राम आदि मूर्तियों की स्थापना की गई कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर फलावदा रोड हस्तिनापुर रोड सुभाष चौक से होते हुए मंदिर प्रांगण में जाकर समापन किया गया।
नगर में जगह भगवान राम मंदिर प्रताप प्राण प्रतिष्ठा के खुश होकर सनातन धर्म लोगों ने जग-जग प्रसाद वितरण आतिशबाजी कहीं सुंदर कांड आयोजन किया गया पूरा नगर भगवा में हो गया।
मवाना तहसील प्रांगण भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद रहे उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव आकांक्षा जोशी तहसीलदार मवाना अरुण बाबू सुनील कुमार अजय उपाध्याय आदि तहसील स्टाफ उपस्थित रहा, धरना स्थल पर देगा समाज के लोग लगभग पिछले 6 दिन से धरना दे रहे हैं भगवान राम मंदिर की स्थापना से खुश होकर पहले हमन किया बाद में खीर का प्रसाद बताकर खुशी मनाएं सुनील कुमार रोहित कुमार मोहित मंजू सुनीता पवित्र रामू रामकुमार संजू आदि उपस्थित है।
नगर के मंदिरों में दुल्हन की तरह सजाकर जैसे दीपावली पर दीपावली मनाई जाती है इस तरह से नगर में प्रत्येक घर में कहीं मोमबत्ती जलाई गई कहीं दीपक जलाए गए कहीं लाइटों से घर की सजा की गई ऐसे ही मंदिरों को सजाया गया रंगोलिया बनाई गई योगी मोदी जी के इस भरकम प्रयास से 5५2 वर्ष बाद यह कलंक आज दल है 1528 ईस्वी में बाबर के सेनापति ने भगवान राम मंदिर को विध्वंस किया था आज 500 52 वर्ष बाद यह कलंक 22 जनवरी सन 2024 को सनातन धर्मियों के भारतम् प्रयास से कलंक को हटाया गया आज यह तिथि एवं अक्षरों में लिखी जाएगी राम मंदिर में पहुंचे सैकड़ो राम भक्तों ने जशन मनाया।