विशेष साफ-सफाई के अलावा रंगोलियों से सजाये गए मंदिर
स्मार्ट सिटी में भी हुआ सुंदर काण्ड का पाठ
सहारनपुर। स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत आज भी शहर के विभिन्न मंदिरों व उनके आस पास क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया तथा मंदिरों के बाहर रंगोली बनाकर सजाया गया।
वर्धमान कॉलोनी से एक शोभायात्रा निकाली गयी। स्मार्ट सिटी कार्यालय पर भी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देशन में शनिवार को भी स्वच्छ तीरथ अभियान के तहत महानगर के रानी बाजार स्थित श्री पातालेश्वर मंदिर, धोबीघाट स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर, बेहट रोड़ स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, चिलकाना रोड़ स्थित श्री हरी दर्शन मंदिर, आवास विकास स्थित श्री हरी मंदिर, गिल कॉलोनी स्थित श्री नारायण मंदिर, हकीकत नगर स्थित श्री गणेश व बड़ा मंदिर, चंद्रनगर स्थित श्री गौरीशंक मंदिर, बाजोरिया रोड़ स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, नुमाईश कैंप स्थित श्री हनुमान मंदिर, चिलकाना बस स्टैंड सैनी पंचायती मंदिर, केशव नगर स्थित पंचायती सुंदर मंदिर, माधव नगर स्थित श्री विष्णु मंदिर,खलासी लाईन स्थित श्री हनुमान मंदिर व गोटेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में विशेष सफाई व रंगोली सजायी गयी।
इसके अलावा वर्धमान कॉलोनी से भी एक शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर विशेष सफाई के अलावा चूने का छिड़काव व रंगोली बनायी गयी। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर निगम परिसर स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय पर भी सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एसके तिवारी तथा महाप्रबंधक बीके सिंह के अलावा स्मार्ट सिटी के डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, सचिव शंकर तायल व प्रोग्राम मैनेजर जितेंद्र सिंह सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।