समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक जगबीर के निवास स्थान पर तेहरवी में पहुंच कर मृतक को दी गई श्रद्धांजलि
परिजनों को सपा मुखिया द्वारा दिया गया धनराशि का चेक
मवाना, मेरठ। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम अलीपुर मोरना में मृतक जगवीर गुर्जर की शोक सभा में पहुंच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव के द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता हेतु ₹200000 का चेक दिया गया प्रतिनिधिमंडल में विधायक पूर्व मंत्री सहित मंजूर विधायक रफीक अंसारी सरधना विधायक अतुल प्रधान पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि विपिन चौधरी जिला अध्यक्ष मेरठ सुधीर कुमार कामिल विधानसभा अध्यक्ष सचिन कुमार गुर्जर रोहित यादव जॉनी जाटव आकाश कामिल पूर्व सभासद वसीम सैफी आदि मृतक जगबीर गुर्जर की 13वीं में पहुंचे ,
प्रेस वार्ता विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर के आवास पर हुई जिसमें पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह रोहित यादव सुधीर कामिल नीरज मास्टर जी जैकी जाटव वसीम सैफी आकाश कामिल सुभाष चौधरी सलीम रिज़वी मास्टर खिलाड़ी सिंह कृष्ण पाल यादव आदि मौजूद है आदि उपस्थित रहे प्रेस वार्ता में मोरना गांव में किसान आर्थिक सहायता राशि दी गई इसके बारे में बताया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी न एक प्रतिनिधि मंडल मोरना गांव पहुंच विधायक शाहिद मंजूर ने पत्रकार वार्ता में बताया वर्तमान सरकार किसानों के गाने का भाव नहीं बढ़ा रही रोड पर चलने वाला टैक्स भी सड़क तो बना रही है लेकिन टैक्स भी लग रही है जिधर को भी निकलोगे टोल टैक्स देकर ही जाना होगा किसान अगर खाद्य खरीदने जाता है उसे पर भी टैक्स लगा हुआ है,
पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंत्री सहित मंजूर ने बताया मामन कस्बे की एक हस्ती लाल विष्णु शरण दुबली काकोरी कांड के महानायक हुए हैं जिन्होंने भारत मां को आजाद करने के लिए अपने प्राणों की आहुति लगा दी लेकिन उन्हें के जन्म स्थल पर कोई रोड या कोई चौपाल का नाम भी नहीं रखा गया है राष्ट्रीय लोक दल के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक गुरु हुआ करते थे जिनको चौधरी चरण सिंह जी को राजनीति में लाने वाले लाल विष्णु शरण दुबली ही थे जिस समय चौधरी साहब राजनीति में सक्रिय हुए शपथ ग्रहण करने के उपरांत मेरठ विष्णु शरण दुबली जी के निवास स्थान पर आशीर्वाद लेने पहुंचे ऐसे महान देशभक्ति का उन्हीं के जन्म स्थान पर कोई भी स्टैचू या रोड का निर्माण नहीं बड़े ही दुखद कहानी है
विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ मवाना कस्बे के एक परिवार में लाल जी की मूर्ति रखी हुई है वह मूर्ति इंतजार देख रही है मुझे भी कोई स्थान मिले,
प्रेस वार्ता में आकाश कुमार कामिलपुर सभासद सचिन गुर्जर जॉनी जाटव नीरज प्रजापति वसीम सैफी रोहित यादव आदि समाजवादी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,